
Mangal Font Download
Mangal Font देवनागरी स्क्रिप्ट फॉण्ट है या Hindi Font है जो Unicode पर आधारित है दुसरे शब्दों में यहाँ सब से ज्यादा प्रयोग होने वाला Unicode Hindi font है जिसका उपयोग हिंदी यूनिकोड टाइपिंग हेतु किया जाता है।
. Mangal font का उपयोग भारत में कई टाइपिंग टेस्ट एग्जाम जैसे CPCT, SSC, CRPF, UP Police Constable Computer Operator, CISF, FCI and तथा कई दूसरी परीक्षाओं में किया जाता है।
Mangal Font Windows 7 and XP जैसे Operating Systems में by default install किया हुआ होता है। इसको आप Control Panel > Fonts > में जाकर चैक कर सकते हैं कि यह install किया हुआ है अथवा नहीं। लेकिन Windows 10 तथा 11 में यह by default install नहीं होता है। अतः इसको download कर install करना आवश्यक है। निचे दिए हुए लिंक बटन से आप Mangal Font download कर सकते है।
इस फोन्ट में problem यह है कि इससे आप Microsoft Word या अन्य किसी Application में हिन्दी में टाइप नहीं कर सकते जैसे की Kruti dev font में कर सकते है। Mangal Font का प्रयोग कर आप अंग्रेजी में ही टाइप कर सकते हैं, न की हिन्दी में।
इस समस्या का समाधान यह है कि आप Mangal Font या अन्य किसी Unicode Hindi font में टाइप करने के लिये किसी विशेष software का उपयोग कर सकते है बहुत सारे ऐसे software है, जिनकी सहायता से आप Mangal Font में टाइप कर सकते है।
Mangal Font के स्थान पर आप Aparajita Unicode Font, Arya Unicode Font, Gargi Unicode Font, Kokila Unicode Font, Nirmala-UI Unicode Font का उपयोग भी यूनिकोड फॉण्ट में हिंदी टाइपिंग हेतु कर सकते है। निचे दिए हुए लिंक बटन से आप Mangal Font download कर सकते है।