Science Quiz in Hindi

निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?

सामान्य विज्ञान विषय (Science Quiz in Hindi) में विज्ञान की कई शाखाओं का ज्ञान सामिल है जिसमें फिजिक्स, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि की शाखाऐं सामिल है। भर्ति प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे जाते है। हिन्दी माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाऐं देने वाले परीक्षार्थियों की सहायता के लिये सामान्य विज्ञान क्वीज का निर्माण किया गया है जिसमें सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित बहु विकल्प वाले प्रश्नों को सामिल किया गया है।
सामान्य विज्ञान क्वीज में हर बार नये प्रश्न सामिल होंगे इसलिये इस सामान्य विज्ञान क्वीज का प्रयोग कई बार अपने सामान्य विज्ञान के ज्ञान को टेस्ट करने के लिये किया जा सकता है। एक ही क्वीज प्रत्येक बार नये प्रश्नों के साथ प्रस्तुत होगी अतः इसका प्रयोग प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिये बार बार किया जा सकता है।

Science Quiz in Hindi

Science GK In Hindi

1 / 15

1. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?

2 / 15

2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

3 / 15

3. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?

4 / 15

4. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?

5 / 15

5. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?

6 / 15

6. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?

7 / 15

7. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

8 / 15

8. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

9 / 15

9. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

10 / 15

10. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

11 / 15

11. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?

12 / 15

12. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

13 / 15

13. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?

14 / 15

14. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?

15 / 15

15. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?