RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI

राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रील, पटवार प्रतियोगी परीक्षा, विभिन्न लिपिक वर्गीय परीक्षाऐं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे जाते है। इन परीक्षाओं में राजस्थान जीके की तैयारी के लिये इस राजस्थान जीके क्वीज का (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) निर्माण किया गया है जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। क्वीज की विशेषता यह है कि इसमें हर बार नये प्रश्न प्रस्तुत किये जायेंगे इसलिये इस क्वीज का आप बार बार प्रेक्टिस के लिये प्रयोग कर सकते है।

राजस्थान जीके क्वीज (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) में राजस्थान से सम्बन्धित विभिन्न विषयों जैसे राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की परम्पराऐं, लोक गीत, लोक देवता, मेलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों, भौगोलिक क्षैत्रों आदि से सम्बन्धित प्रश्नों को शामिल किया गया है, जिससे आप परीक्षा की तैयार अच्छी तरह कर सकते है।

डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी ? राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया था ?

Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz in Hindi

1 / 15

1. राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया

2 / 15

2. किस लोक संत के समाधि स्थल पर उनकी पत्नी की याद में 'भंवरी ओढ़नी' हमेशा चढ़ी रहती है ?

3 / 15

3. राज्य का सर्वाधिक औसत वर्षा वाला जिला है-

4 / 15

4. शिशु के पहले या तीसरे वर्ष में उसके बाल पहली बार काटे जाते हैं, इस प्रथा को क्या कहते हैं ?

5 / 15

5. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे -

6 / 15

6. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई -

7 / 15

7. राजस्थान में उंदरियां पंथ किस में प्रचलित है ?

8 / 15

8. कौन सा संस्कार शिशु जन्म से पहले नहीं किया जा सकता है ?

9 / 15

9. महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे -

10 / 15

10. गर्भ-गुंजन तोप निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?

11 / 15

11. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?

12 / 15

12. सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में पलायन करने वाली जातियां कौनसी थीं-

13 / 15

13. मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है -

14 / 15

14. राजस्थान को उसका यह नाम कब मिला?

15 / 15

15. सांगोद का न्हाण किस जिले का प्रसिद्ध है ?