Science GK in Hindi 316 Views Science GK in Hindi Science GK In Hindi Science GK In Hindi 1 / 15 1. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ? A) विटामिन B B) विटामिन A C) विटामिन C D) विटामिन D 2 / 15 2. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ? A) बैन्टिग ने B) रोनॉल्ड रॉस ने C) डोमेक ने D) हार्वे ने 3 / 15 3. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ? A) सूर्य की रोशनी नीली होती है B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन C) प्रकाश अपवर्तन D) प्रकाश परावर्तन 4 / 15 4. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ? A) भाप-अंगार गैस (Water gas) B) हास गैस (Laughing gas) C) मार्श गैस (Marsh gas) D) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas) 5 / 15 5. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ? A) थोरियम B) मोनानाइट C) बॉक्साइट D) एन्थ्रासाइट 6 / 15 6. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ? A) जलाकर B) H.SO से क्रिया कराके C) छूकर D) NaOH से क्रिया कराके 7 / 15 7. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ? A) अल्ट्रावायलेट वेव से B) रेडियेशन से C) अल्ट्रासोनिक वेव से D) स्पेशल रेटिना से 8 / 15 8. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ? A) केथोड किरणें B) गामा किरणें C) एक्स किरणे D) लेसर किरणें 9 / 15 9. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ? A) वायु की गति B) भूकम्प की तीव्रता C) समुद्र की गहराई D) शरीर का ताप 10 / 15 10. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ? A) जिप्सम से B) सोडियम बाईकार्बोनेट से C) यूरिया से D) कार्बन से 11 / 15 11. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ? A) कैल्सियम क्लोराइड B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट C) जिंक क्लोराइड D) मैग्नीशियम कार्बोनेट 12 / 15 12. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ? A) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से B) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से C) फेरिक ऑक्साइड से D) उपर्युक्त सभी के कारण 13 / 15 13. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ? A) जस्ता B) एल्यूमीनियम C) सीसा D) स्टील 14 / 15 14. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ? A) फास्फोरस B) सोडियम C) गंधक D) लोहा 15 / 15 15. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ? A) ग्लुकोस B) शर्करा C) स्टार्च D) सामान्य नमक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart quiz