राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित क्वीज (Rajathan GK Quiz in Hindi) का निर्माण किया गया है। यह क्वीज न केवल सामान्य ज्ञान में वृद्धि करती है बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहयोग करेगी। इस राजस्थान सामान्य ज्ञान क्वीज (Rajasthan GK Quiz in Hindi) की विशेषता यह है कि इसमें प्रश्नों तथा उनके विकल्पों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इसलिये प्रत्येक बार जब आप क्वीज खेलेंगे हर बार अलग प्रश्न आपके सामने प्रस्तुत होंगे अतः इस क्वीज का उपयोग परीक्षा तैयारी हेतु आप बार-बार कर सकते है। क्वीज में तैयार प्रश्न बैंक में से हर बार 15 नये प्रश्न क्वीज में आपके सामने प्रस्तुत होंगे तथा उनके विकल्पों का ही हर बार रेण्डमाइजेशन होगा अतः आप के सामने हर बार नई क्वीज प्रस्तुत होगी।

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

1 / 15

1. राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई-

2 / 15

2. 'सन्यासियों के सुल्तान' के नाम से किसे जाना जाता है ?

3 / 15

3. स्वतंत्रता के पश्चात विधिवता रूप से हमारे प्रदेश का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया -

4 / 15

4. नागौर में किस सूफी संत की मजार है ?

5 / 15

5. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है-

6 / 15

6. कौन सा संस्कार शिशु जन्म से पहले नहीं किया जा सकता है ?

7 / 15

7. राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय की प्रमुख पीठ स्थित है ?

8 / 15

8. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?

9 / 15

9. 'यह ऐसा किला है । जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका', हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ?

10 / 15

10. राजस्थान को उसका यह नाम कब मिला?

11 / 15

11. राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?

12 / 15

12. किसकी स्मृति में परबतसर का मेला आयोजित किया जाता है ?

13 / 15

13. जस्थान का राजकीय खेल कौन सा है -

14 / 15

14. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई -

15 / 15

15. निम्नलिखित में से कौन सा एक गीत राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र का नहीं है ?