आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु राजस्थान इतिहास से सम्बन्धित क्वीज (History GK Quiz in Hindi) का निर्माण किया गया है। यह क्वीज न केवल सामान्य ज्ञान में वृद्धि करती है बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहयोग करेगी। इस इतिहास सामान्य ज्ञान क्वीज (History GK Quiz in Hindi) की विशेषता यह है कि इसमें प्रश्नों तथा उनके विकल्पों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इसलिये प्रत्येक बार जब आप क्वीज खेलेंगे हर बार अलग प्रश्न आपके सामने प्रस्तुत होंगे अतः इस क्वीज का उपयोग परीक्षा तैयारी हेतु आप बार बार कर सकते है। क्वीज में तैयार प्रश्न बैंक में से हर बार 15 नये प्रश्न क्वीज में आपके सामने प्रस्तुत होंगे तथा उनके विकल्पों का ही हर बार रेण्डमाइजेशन होगा अतः आप के सामने हर बार नई क्वीज प्रस्तुत होगी।