RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI

राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रील, पटवार प्रतियोगी परीक्षा, विभिन्न लिपिक वर्गीय परीक्षाऐं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे जाते है। इन परीक्षाओं में राजस्थान जीके की तैयारी के लिये इस राजस्थान जीके क्वीज का (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) निर्माण किया गया है जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। क्वीज की विशेषता यह है कि इसमें हर बार नये प्रश्न प्रस्तुत किये जायेंगे इसलिये इस क्वीज का आप बार बार प्रेक्टिस के लिये प्रयोग कर सकते है।

राजस्थान जीके क्वीज (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) में राजस्थान से सम्बन्धित विभिन्न विषयों जैसे राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की परम्पराऐं, लोक गीत, लोक देवता, मेलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों, भौगोलिक क्षैत्रों आदि से सम्बन्धित प्रश्नों को शामिल किया गया है, जिससे आप परीक्षा की तैयार अच्छी तरह कर सकते है।

डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी ? राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया था ?

Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz in Hindi

1 / 15

1. राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?

2 / 15

2. वाल्मिकी ने राजस्थान के भू भाग को क्या नाम दिया था -

3 / 15

3. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ कहां है-

4 / 15

4. बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?

5 / 15

5. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की-

6 / 15

6. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?

7 / 15

7. राजस्थान में तुलसी विवाह की परम्परा किस माह की एकादशी को निभाई जाती है-

8 / 15

8. पाबूजी की फड़ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है ?

9 / 15

9. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई -

10 / 15

10. 'यह ऐसा किला है । जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका', हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ?

11 / 15

11. जहां दादू ने अपना अंतिम समय बिताया था, उस स्थान का नाम बताइए ?

12 / 15

12. 'सन्यासियों के सुल्तान' के नाम से किसे जाना जाता है ?

13 / 15

13. रतवाई लोकगीत किस क्षेत्र में गाए जाते हैं ?

14 / 15

14. नगलापीठ किस संप्रदाय से संबंधित है ?

15 / 15

15. किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया -