राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित क्वीज (Rajathan GK Quiz in Hindi) का निर्माण किया गया है। यह क्वीज न केवल सामान्य ज्ञान में वृद्धि करती है बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहयोग करेगी। इस राजस्थान सामान्य ज्ञान क्वीज (Rajasthan GK Quiz in Hindi) की विशेषता यह है कि इसमें प्रश्नों तथा उनके विकल्पों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इसलिये प्रत्येक बार जब आप क्वीज खेलेंगे हर बार अलग प्रश्न आपके सामने प्रस्तुत होंगे अतः इस क्वीज का उपयोग परीक्षा तैयारी हेतु आप बार-बार कर सकते है। क्वीज में तैयार प्रश्न बैंक में से हर बार 15 नये प्रश्न क्वीज में आपके सामने प्रस्तुत होंगे तथा उनके विकल्पों का ही हर बार रेण्डमाइजेशन होगा अतः आप के सामने हर बार नई क्वीज प्रस्तुत होगी।

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

1 / 15

1. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है-

2 / 15

2. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?

3 / 15

3. 'घूंघट', 'गूगड़ी', 'बांदरा', 'इमली' क्या है ?

4 / 15

4. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है-

5 / 15

5. राजपूताने का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ड किसे कहते हैं ?

6 / 15

6. राज्य का कौनसा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है-

7 / 15

7. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे-

8 / 15

8. राजस्थान का लोह पुरूष कहा जाता है-

9 / 15

9. . राजस्थान का 'उत्तर तोताद्रि' कहलाता है ?

10 / 15

10. मीरा ने अपना अंतिम समय कहां पर बिताया था ?

11 / 15

11. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है-

12 / 15

12. जस्थान का राजकीय खेल कौन सा है -

13 / 15

13. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन दो जिला मुख्यालयों का अक्षांश मान समान है -

14 / 15

14. गुब्बारा, नुसरत, नागपली, गजक नाम है ?

15 / 15

15. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ कहां है-