RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI

राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रील, पटवार प्रतियोगी परीक्षा, विभिन्न लिपिक वर्गीय परीक्षाऐं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे जाते है। इन परीक्षाओं में राजस्थान जीके की तैयारी के लिये इस राजस्थान जीके क्वीज का (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) निर्माण किया गया है जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। क्वीज की विशेषता यह है कि इसमें हर बार नये प्रश्न प्रस्तुत किये जायेंगे इसलिये इस क्वीज का आप बार बार प्रेक्टिस के लिये प्रयोग कर सकते है।

राजस्थान जीके क्वीज (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) में राजस्थान से सम्बन्धित विभिन्न विषयों जैसे राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की परम्पराऐं, लोक गीत, लोक देवता, मेलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों, भौगोलिक क्षैत्रों आदि से सम्बन्धित प्रश्नों को शामिल किया गया है, जिससे आप परीक्षा की तैयार अच्छी तरह कर सकते है।

डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी ? राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया था ?

Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz in Hindi

1 / 15

1. . राजस्थान का 'उत्तर तोताद्रि' कहलाता है ?

2 / 15

2. गुब्बारा, नुसरत, नागपली, गजक नाम है ?

3 / 15

3. राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?

4 / 15

4. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई -

5 / 15

5. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?

6 / 15

6. इनमें से कौन सा एक राजस्थान में जल दुर्ग का उत्तम उदाहरण है ?

7 / 15

7. बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?

8 / 15

8. सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में पलायन करने वाली जातियां कौनसी थीं-

9 / 15

9. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है-

10 / 15

10. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है-

11 / 15

11. मीरा ने अपना अंतिम समय कहां पर बिताया था ?

12 / 15

12. स्वतंत्रता के पश्चात विधिवता रूप से हमारे प्रदेश का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया -

13 / 15

13. गर्भ-गुंजन तोप निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?

14 / 15

14. राज्य के कौनसे जिले का वार्षिक वर्षा औसत न्युनतम है-

15 / 15

15. शिशु के पहले या तीसरे वर्ष में उसके बाल पहली बार काटे जाते हैं, इस प्रथा को क्या कहते हैं ?