RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI

राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रील, पटवार प्रतियोगी परीक्षा, विभिन्न लिपिक वर्गीय परीक्षाऐं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे जाते है। इन परीक्षाओं में राजस्थान जीके की तैयारी के लिये इस राजस्थान जीके क्वीज का (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) निर्माण किया गया है जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। क्वीज की विशेषता यह है कि इसमें हर बार नये प्रश्न प्रस्तुत किये जायेंगे इसलिये इस क्वीज का आप बार बार प्रेक्टिस के लिये प्रयोग कर सकते है।

राजस्थान जीके क्वीज (RAJASTHAN GK QUIZ IN HINDI) में राजस्थान से सम्बन्धित विभिन्न विषयों जैसे राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की परम्पराऐं, लोक गीत, लोक देवता, मेलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों, भौगोलिक क्षैत्रों आदि से सम्बन्धित प्रश्नों को शामिल किया गया है, जिससे आप परीक्षा की तैयार अच्छी तरह कर सकते है।

डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी ? राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया था ?

Rajasthan GK Quiz in Hindi

Rajasthan GK Quiz in Hindi

1 / 15

1. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की-

2 / 15

2. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?

3 / 15

3. राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है -

4 / 15

4. मेहरानगढ़ दुर्ग में निम्नलिखित में से किसी की मजार स्थित है ?

5 / 15

5. राजस्थान में प्रथम आम चुनाव कब हुए थे-

6 / 15

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक गीत राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र का नहीं है ?

7 / 15

7. वह कौन सा किला है जिसमें एक जैसे महल है ?

8 / 15

8. राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली बसा हुआ है-

9 / 15

9. राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?

10 / 15

10. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है-

11 / 15

11. रणथम्बौर दुर्ग में स्थित 'जौरा भौरा' क्या है ?

12 / 15

12. राज्य का सर्वाधिक औसत वर्षा वाला जिला है-

13 / 15

13. किस लोक संत के समाधि स्थल पर उनकी पत्नी की याद में 'भंवरी ओढ़नी' हमेशा चढ़ी रहती है ?

14 / 15

14. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है-

15 / 15

15. अन्नकूट मेला कहां पर आयोजित होता है ?