राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित क्वीज (Rajathan GK Quiz in Hindi) का निर्माण किया गया है। यह क्वीज न केवल सामान्य ज्ञान में वृद्धि करती है बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहयोग करेगी। इस राजस्थान सामान्य ज्ञान क्वीज (Rajasthan GK Quiz in Hindi) की विशेषता यह है कि इसमें प्रश्नों तथा उनके विकल्पों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इसलिये प्रत्येक बार जब आप क्वीज खेलेंगे हर बार अलग प्रश्न आपके सामने प्रस्तुत होंगे अतः इस क्वीज का उपयोग परीक्षा तैयारी हेतु आप बार-बार कर सकते है। क्वीज में तैयार प्रश्न बैंक में से हर बार 15 नये प्रश्न क्वीज में आपके सामने प्रस्तुत होंगे तथा उनके विकल्पों का ही हर बार रेण्डमाइजेशन होगा अतः आप के सामने हर बार नई क्वीज प्रस्तुत होगी।

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

1 / 15

1. . राजस्थान का 'उत्तर तोताद्रि' कहलाता है ?

2 / 15

2. राज्य का कौनसा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है-

3 / 15

3. राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है-

4 / 15

4. राजस्थान में उंदरियां पंथ किस में प्रचलित है ?

5 / 15

5. 'यह ऐसा किला है । जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका', हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ?

6 / 15

6. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का 'लोकवाद्य तत् वाद्य' है ?

7 / 15

7. निम्नलिखित में से कौन सा एक गीत राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र का नहीं है ?

8 / 15

8. राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी -

9 / 15

9. शिशु के पहले या तीसरे वर्ष में उसके बाल पहली बार काटे जाते हैं, इस प्रथा को क्या कहते हैं ?

10 / 15

10. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ कहां है-

11 / 15

11. निम्न में से किस संत को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने सुल्तान-उल-तरीकिन की उपाधि दी ?

12 / 15

12. संत जांभोजी का जन्म स्थल कौन से जिले में है ?

13 / 15

13. राज्य का सर्वाधिक औसत वर्षा वाला जिला है-

14 / 15

14. पाबूजी की फड़ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है ?

15 / 15

15. नागौर में किस सूफी संत की मजार है ?