Science GK in Hindi 798 Views Science GK in Hindi Science GK In Hindi Science GK In Hindi 1 / 15 1. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ? A) मार्श गैस (Marsh gas) B) भाप-अंगार गैस (Water gas) C) हास गैस (Laughing gas) D) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas) 2 / 15 2. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ? A) धूल के कण B) जल-वाष्प C) प्रकीर्णन D) विकिरण 3 / 15 3. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ? A) शरीर का ताप B) समुद्र की गहराई C) भूकम्प की तीव्रता D) वायु की गति 4 / 15 4. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ? A) जिप्सम से B) यूरिया से C) सोडियम बाईकार्बोनेट से D) कार्बन से 5 / 15 5. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ? A) सोडियम B) लोहा C) फास्फोरस D) गंधक 6 / 15 6. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ? A) H.SO से क्रिया कराके B) NaOH से क्रिया कराके C) जलाकर D) छूकर 7 / 15 7. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ? A) थोरियम B) मोनानाइट C) एन्थ्रासाइट D) बॉक्साइट 8 / 15 8. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ? A) गामा किरणें B) एक्स किरणे C) लेसर किरणें D) केथोड किरणें 9 / 15 9. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ? A) कैल्सियम क्लोराइड B) मैग्नीशियम कार्बोनेट C) जिंक क्लोराइड D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट 10 / 15 10. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ? A) अल्ट्रावायलेट वेव से B) अल्ट्रासोनिक वेव से C) रेडियेशन से D) स्पेशल रेटिना से 11 / 15 11. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ? A) हार्वे ने B) बैन्टिग ने C) डोमेक ने D) रोनॉल्ड रॉस ने 12 / 15 12. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ? A) सीसा B) जस्ता C) स्टील D) एल्यूमीनियम 13 / 15 13. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ? A) विटामिन C B) विटामिन D C) विटामिन A D) विटामिन B 14 / 15 14. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ? A) फेरिक ऑक्साइड से B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से C) उपर्युक्त सभी के कारण D) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से 15 / 15 15. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ? A) सूर्य की रोशनी नीली होती है B) प्रकाश अपवर्तन C) प्रकाश परावर्तन D) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart quiz