नियमित हनुमान चालिसा का पाठ करें और देखें अपने जीवन में चमत्कार (Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi)

हनुमान चालीसा

हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) मुख्यतः अवधि भाषा में लिखी गयी काव्यकृति है। हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) में हनुमान जी के गुणों एवं कार्यों का अत्यन्त सुन्दर वर्णन किया गया है। हनुमान जी के गुणों एवं कार्यो को अत्यन्त सुन्दर 40 छन्दों के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिये उनके भक्तों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना है जिसमें चालिस छन्द है इसलिये इसे हनुमान चालिसा के नाम से जाना जाता है। हनुमान चालिसा की रचना महाकवि तुलसीदास द्वारा की गयी थी जिसे अत्यन्त प्रभावकारी माना जाता है इसके नियमित वाचन से जीवन में भय से मुक्ति मिलती है व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। अतः इसका हनुमान जी के समक्ष सदैव वाचन करना चाहिये।

हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) में हनुमान जी शक्तियों एवं गुणों को वर्णन किया गया है। वैसे तो यह सभी हिन्दू धर्म मानने वालों को कण्ठस्थ होती है लेकिन यदि कण्ठस्थ नहीं है तो हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) पोथी का प्रयोग भी किया जा सकता है। हिन्दूओं में यह बहुत लोकप्रीय मान्यता है कि हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से व्यक्ति को संकटों से मुक्ति मिलती है, क्लेश मिटते है, एव्ंा सभी प्रकार के भय दूर होते है।

हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. स्नान और पूजा: हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले स्नान करें और भगवान हनुमान की पूजा करें।
  2. आसन और मुद्रा: एक स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठें और अपने हाथों को जोड़कर भगवान हनुमान को नमस्कार करें।
  3. पाठ की तैयारी: हनुमान चालीसा की पुस्तक या मोबाइल ऐप खोलें और पाठ करने के लिए तैयार हो जाएं।
  4. पाठ करना: हनुमान चालीसा के 40 छंदों का पाठ करें। प्रत्येक छंद को धीरे-धीरे और स्पष्ट रूप से पढ़ें।
  5. अर्थ और भाव: पाठ करते समय प्रत्येक छंद के अर्थ और भाव को समझने का प्रयास करें।
  6. समाप्ति: पाठ समाप्त होने पर भगवान हनुमान को नमस्कार करें और उनकी कृपा के लिए प्रार्थना करें।
  7. आहार और दान: पाठ के बाद भगवान हनुमान को आहार और दान अर्पित करें।

हनुमान चालीसा के पाठ के लिए शुभ मुहूर्त

  • सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक
  • दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
  • शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक

हनुमान चालीसा के पाठ के लिए आवश्यक सामग्री

  • हनुमान चालीसा की पुस्तक
  • भगवान हनुमान की मूर्ति या चित्र
  • पूजा के लिए आवश्यक सामग्री (जैसे कि दीया, अगरबत्ती, फूल आदि)

मंगलवार और शनीवार को हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) के पाठ का अत्यन्त महत्व बताया गया है। हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है। शनि दोष से मुक्ति पाने के लिये हनुमान जी की भक्ति की जाती है।
महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालिसा इस प्रकार है-