General Knowledge Quiz in Hindi 787 Views General Knowledge Quiz in Hindi 1 / 15 1. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ? A) नई दिल्ली में B) लन्दन में C) इनमें से कोई नहीं D) बम्बई में 2 / 15 2. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ? A) क्लोरीन B) अमोनिया C) सल्फर डाइऑक्साइड D) नाइट्रोजन 3 / 15 3. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ? A) छूकर B) NaOH से क्रिया कराके C) H.SO से क्रिया कराके D) जलाकर 4 / 15 4. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ? A) विटामिन C B) विटामिन D C) विटामिन A D) विटामिन B 5 / 15 5. निम्न में से कौनसा भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है? A) सीमा सुरक्षा बल B) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस C) असम राइफल्स D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 6 / 15 6. ‘बाल दिवस’ कब मनाया जाता है ? A) 11 नवंबर B) 05 नवंबर C) 14 नवंबर D) 22 नवंबर 7 / 15 7. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ? A) लोहा और जस्ता B) लोहा और निकेल C) ताँबा और जस्ता D) निकेल और ताँबा 8 / 15 8. कर्क रेखा नहीं गुजरती है A) राजस्थान B) त्रिपुरा C) छत्तीसगढ़ D) ओडिशा 9 / 15 9. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ? A) ब्रिटिश और मीरजाफर B) ब्रिटिश और हैदरअली C) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला D) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान 10 / 15 10. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी - A) प्रताप रुद्रदेव ने B) केसरी ने C) ययाति केसरी ने D) नरसिंहदेव ने 11 / 15 11. हाल ही टाटा ने भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है? A) एयरबस B) स्पाइसजेट C) विस्तारा D) इंडिगो 12 / 15 12. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है? A) गुरुशिखर B) धूपगढ़ C) महेंद्रगिरी D) पंचमढ़ी 13 / 15 13. . राजस्थान का 'उत्तर तोताद्रि' कहलाता है ? A) बणेश्वर B) बीकानेर C) गलता D) मंडोर 14 / 15 14. 'यह ऐसा किला है । जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका', हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ? A) तारागढ़ बूंदी किला B) जालौर का किला C) जेसलमेर का किला D) चितौड़ का किला 15 / 15 15. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ? A) गंडक नदी B) यमुना नदी C) दामोदर नदी पर D) कावेरी नदी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart quiz